UP News: मुरादाबाद में मौत की कुश्ती, गर्दन टूटने से पहलवान की हुई मौत

By: Pinki Thu, 09 Sept 2021 11:50:06

UP News: मुरादाबाद में मौत की कुश्ती, गर्दन टूटने से पहलवान की हुई मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में आयोजित एक दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने से अखाड़े में ही मौत हो गई। पहलवान उत्तराखंड से कुश्ती लड़ने आया था। यह कुश्ती प्रतियोगिता 2 सितंबर को नौमी के मेले में बिना अनुमति को लगाई गई थी। फ़िलहाल अभी तक पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

दरअसल, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के फरीदनगर में दंगल प्रतियोगिता चल रही थी। इसमें उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गंगापुर का रहने वाला महेश भी भाग ले रहा था। महेश का मुकाबला स्थानीय पहलवान साजिद अंसारी के साथ था। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ साजिद ने दांव लगाया और महेश को गर्दन के बल चित कर दिया। इसके बाद साजिद ने दो-तीन बार महेश की गर्दन को हिला कर छोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तालियां भी बजा रहे थे।

हादसे के बाद लगाई गई पंचायत में महेश की मौत का सौदा 60 हजार रुपये में कर दिया गया। 6 दिन बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की इसकी भनक पुलिस को लगी। हालांकि पुलिस अभी भी किसी भी तरह की जानकारी से इंकार कर रही है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस को किसी ने पहलवान की मौत की शिकायत नहीं दी है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी हमने नहीं देखा। जैसे ही हमारे पास कोई शिकायत आएगी हम जांच शुरू कर देंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com